जमाबंदी को आप जमीन के बारे मे एक रूपरेखा के रूप मे देख सकते हिय क्युकी इसमे जमीन के बारे मे बहुत ही महत्वपोर्न जानकारीया होती हिय जैसे की जमीन के मालिक का नाम, जमीन का प्रकार, क्षेत्रफल और जमीन की खाता खसरा संख्या और भी बहुत से भूलेख के विवरण इसमे होता हिय
यहाँ पे इसके भी दो प्रकार होते हिय। एक तो जमाबंदी होती हिय नकल जिसमे जमीन का विवरण होता हिय और एक होती हिय ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल जो तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या ई-साइन जमाबंदी नकल है। अपना खाता मे आप दोनों जमाबंदी नकल देख सकते हिय लकीन ई-साइन जमाबंदी नकल निशुल्क नहीं हिय।
जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि Apna Khata Portal पर कैसे देखे?
जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान की अपना खाता official वेबसाईट को खोलना होगा जो ये हिय https://apnakhata.rajasthan.gov.in/
इसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा जैसा की नीचे screenshot मे दिख रहा हिय। वैसे आपको बात दे की राजस्थान मे 33 जिले है जो 7 विभागों मे बांटे गए हिय
अजमेर विभाग –> | अजमेर, नागौर, भीलवाडा, टोंक |
भरतपुर विभाग –> | भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली |
बीकानेर विभाग –> | बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ |
जयपुर विभाग –> | अलवर, झुंझुनू, जयपुर, सीकर, दौसा |
जोधपुर विभाग –> | बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, सिरोही, पाली |
कोटा विभाग –> | बाराँ, कोटा, झालावाड़, बूंदी |
उदयपुर विभाग –> | बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर |
इसके बाद नए पेज पर आपको अपनी तहसील चुन्नी होगी।
इसके बाद नए पेज पर आपको आपका गाँव चुनना होगा
फिर गाँव चुनने के बाद आपको कब से नकल देखनी हिय वो डालना होगा या फिर आप चालू वर्ष से भी आगे जा सकते हिय
इसके बाद आपके सामने एक form आएगा जिसमे आपको आवेदक का नाम, उसका शहर, पता और पिन कोड डालना होगा और आपको जमाबंदी या नामांतरण की प्रतिलिपि मे एक को चुनना होगा
सब कुछ सही से भरने के बाद आप जमाबंदी नकल देख सकते हिय। नकल (सूचनार्थ)” और “ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल मे से अपनी जरूरत के हिसाब से आप नकल को प्राप्त कर सकते हिय
जमाबंदी की प्रतिलिपि नकल चुनने के बाद आपके पास 4 विकल्प होंगे खाता से, खसरा से, नाम से, और GRN आप अपने हिसाब से चुन कर जमाबंदी नकल प्राप्त करे।
आखिर मे आपके पास जमाबंदी नकल या जाएगी। उसको print का button दबा कर उसको प्राप्त कर सकते हिय। जैसा की नीचे screenshot मे दिख रहा हिय
Note – नकल (सूचनार्थ) एक सामान्य जमाबंदी नकल हिय जबकि ई-हस्ताक्षरित नकल आप सभी कामों के लिए उपयोग कर सकते हिय।
नकल – प्रतिलिपि शुल्क
जमाबंदी नक़ल का नाम | अनुमान | फीस |
नकल (सूचनार्थ) साधारण नकल |
N/A | मुफ्त |
ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल प्रतिलिपि |
10 खसरा नं. के लिए उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये |
10 रूपए 5 रूपए |
नामांतरण | हर एक नामांतरण के लिये | 20 रूपए |
नक्शा प्रतिलिपि | प्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये |
20 रूपए |
FAQs
Q. खसरा और खतौनी मे क्या अंतर होता है?
खसरा: जो जमीन का नक्शा होता हिय जिससे हम भू-नक्शा कहते हिय उसमे अपना खाता खसरा नंबर लिखा होता हिय जो ये बताता हिय की उस जमीन का क्या अवस्था हिय जैसे की खरीब या नबी की जानकारी और उसके साथ खतोनि की संख्या को जोड़ा जाता हिय। खसरा लेखपाल द्वारा हर साल बनाया जाता हिय जबकि खतोनि 6 साल मे ये भी एक अंतर है
खतौनी: खतौनी मे किसके पास अलग अलग जगह पर जमीन हिय उसका विवरण एक खाते मे मिल जाता है। जैसे की किसी के पास जमीन अलग अलग गाँव मे ह जिसका खसरा भी अलग अलग होगा लकीन खतोनि खाता संख्या से उसका विवरण एक ही खतौनी खाते से मिल जाता हिय
Q. नकल के charges क्या हिय?
online अपना खाता पोर्टल पर आपको नकल देखने के कोई charges नहीं हिय।