Apna Khata Rajasthan E-Dharti, Jamabandi Nakal, Khasra Khatoni, Bhu Naksha

अगर आप भी कोई राजस्थान की जमीन से संबंधित जानकारी खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह है क्यूंकि अब राजस्थान सरकार द्वारा सभी Land record online कर दिए गए हिय। जो की आत्मनिर्भर भारत के लिए बहुत बड़ी बात है। 

और अब आम जनता को किसी भी जमीन से जुड़ी जानकारी के लिए पटवारी officie के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं क्यूंकि अब राजस्थान सरकार ने अपना खाता पोर्टल launch कर दिया है जिसकी मदत से आप भू नक्शा, जमाबंदी, नकल व अन्ये जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है

अपना खाता और e-dharti portal की मदत से अब राज्ये के निवासियों को किसी भी पटवारी या फिर तहसील के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्यूंकि Apna Khata पोर्टल पर आपको जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज मिलेंगे और e-dharti पोर्टल पर आपको जमाबंदी, भूनक्शा और खसरा नंबर मिलेगा जिससे आम जनता का समए और पैसा दोनों बचेगा

Portal Website अपना खाता (eDharti)
लाभ खसरा/खतौनी विवरण
Launch  राजस्थान सरकार
द्वारा प्रबंधित राजस्व मण्डल राजस्थान
Old Official Website apnakhata.raj.nic.in
New Official Website apnakhata.rajasthan.gov.in

तो चलिए जानते है अपना खाता पोर्टल के फायदे और किस प्रकार आप अपना खाता edharti की मदत से जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हिय वो भी अनलाइन बिना किसी पटवारी या तहसीलदार के ऑफिस के चक्कर के बिना। तो इस लेख को पूरा पड़िए आपको अपना खाता से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी 

ApanKhata Land Record Online के लाभ 

अपना खाता edharti पोर्टल के बहुत से लाभ ह। जैसा की ये समए और पैसा दोनों बचाता है और आप जमीन के बारे मे बहुत सी महातपूर्ण जानकारी अपना खाता पोर्टल से ही ले सकते है। अपना खाता के लाभ इस प्रकार हिय। 

  • जमाबंदी नकल 
  • नामांतरण प्रतिलिपि
  • e-mitra login 
  • भू-नक्शा राजस्थान
  • नामान्तरण (Mutation) के आवेदन
  • Mutation Status
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
  • Other Land Records 

राजस्थान मे जमाबंदी नकल कैसे देखे?

अगर आप राजस्थान से संबंधित जमीन के बारे मे जानकारी देख रहे है तो आपको कुछ जमीन से संबंधित सामान्य ज्ञान होना आवश्यक हिय। जैसे की राजस्थान मे जमाबंदी नकल क्या होती हिय। खसरा खतोनि क्या होता हिय। ये जमीन से कागजात से संबंधित कुछ सामन्ये  ज्ञान से ही आप जमीन का विवरण प्राप्त कर पाएंगे 

अपना खाता मे जमाबंदी नकल क्या होती है?

जमाबंदी को आप जमीन के बारे मे एक रूपरेखा के रूप मे देख सकते है क्यूंकि इसमे जमीन के बारे मे बहुत ही जरूरी जानकारी होती हिय जैसे की जमीन के मालिक का नाम, जमीन का प्रकार, क्षेत्रफल और जमीन की खाता खसरा संख्या और भी बहुत से भूलेख के विवरण इसमे होता है।  

यहाँ पे इसके भी दो प्रकार होते हिय। एक तो जमाबंदी होती हिय नकल जिसमे जमीन का विवरण होता हिय और एक होती हिय ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल जो तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या ई-साइन जमाबंदी नकल है। अपना खाता मे आप दोनों जमाबंदी नकल देख सकते हिय लेकिन ई-साइन जमाबंदी नकल निशुल्क नहीं हिय। 

खसरा और खतौनी मे क्या अंतर होता है?

खसरा: जो जमीन का नक्शा होता हिय जिसे हम भू-नक्शा भी कहते है उसमे अपना खाता खसरा नंबर लिखा होता हिय जो ये बताता हिय की उस जमीन का क्या अवस्था हिय जैसे की खरीब या नबी की जानकारी और उसके साथ खतोनि की संख्या को जोड़ा जाता हिय। खसरा लेखपाल द्वारा हर साल बनाया जाता हिय जबकि खतोनि 6 साल मे एक बार। 

खतौनी: खतौनी मे किसके पास अलग अलग जगह पर जमीन हिय उसका विवरण एक खाते मे मिल जाता है। जैसे की किसी के पास जमीन अलग अलग गाँव मे ह जिसका खसरा भी अलग अलग होगा लेकिन खतोनि खाता संख्या से उसका विवरण एक ही खतौनी खाते से मिल जाता है

जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि Apna Khata Portal पर कैसे देखे?

जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान की अपना खाता official वेबसाईट को खोलना होगा जो ये है https://apnakhata.rajasthan.gov.in/

इसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा जैसा की नीचे screenshot मे दिख रहा हिय। वैसे आपको बता दे की राजस्थान मे 33 जिले है जो 7 विभागों मे बांटे गए है

अजमेर विभाग –> अजमेर, नागौर, भीलवाडा, टोंक
भरतपुर विभाग –> भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली
बीकानेर विभाग –> बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़
जयपुर विभाग –> अलवर, झुंझुनू, जयपुर, सीकर, दौसा
जोधपुर विभाग –> बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, सिरोही, पाली
कोटा विभाग –> बाराँ, कोटा, झालावाड़, बूंदी
उदयपुर विभाग –> बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर

 

apna khata jamabandi 

इसके बाद नए पेज पर आपको अपनी तहसील चुन्नी होगी। 

tehsil apna khata rajasthan

इसके बाद नए पेज पर आपको आपका गाँव चुनना होगा 

village selection apna khata

फिर गाँव चुनने के बाद आपको कब से नकल देखनी है वो डालना होगा या फिर आप चालू वर्ष से भी आगे जा सकते है

nakal jamabandi apna khata

इसके बाद आपके सामने एक form आएगा जिसमे आपको आवेदक का नाम, उसका शहर, पता और पिन कोड डालना होगा और आपको जमाबंदी या नामांतरण की प्रतिलिपि मे एक को चुनना होगा 

apna khata jamabandi candidate detail

सब कुछ सही से भरने के बाद आप जमाबंदी नकल देख सकते हिय। “नकल (सूचनार्थ)” और “ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल” मे से अपनी जरूरत के हिसाब से आप नकल को प्राप्त कर सकते है

जमाबंदी की प्रतिलिपि नकल चुनने के बाद आपके पास 4 विकल्प होंगे खाता से, खसरा से, नाम से, और GRN आप अपने हिसाब से चुन कर जमाबंदी नकल प्राप्त करे। 

आखिर मे आपके पास जमाबंदी नकल या जाएगी। उसको print का button दबा कर उसको प्राप्त कर सकते है। जैसा की नीचे screenshot मे दिख रहा है

Print-Nakal-Suchnarth-min

 

Note – नकल (सूचनार्थ) एक सामान्य जमाबंदी नकल है जबकि ई-हस्ताक्षरित नकल आप सभी कामों के लिए उपयोग कर सकते हिय। 

नकल – प्रतिलिपि शुल्क

जमाबंदी नक़ल का नाम अनुमान फीस
नकल (सूचनार्थ)
साधारण नकल
N/A मुफ्त
ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी
नकल प्रतिलिपि
10 खसरा नं. के लिए उसके
बाद प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं.
या उसके भाग के लिये
10 रूपए
5 रूपए
नामांतरण हर एक नामांतरण के लिये 20 रूपए
नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नं. या
उसके भाग के लिये
20 रूपए

Bhu Naksha राजस्थान (खेत का नक्शा) कैसे देखे। 

अब आप राजस्थान खेत का नक्शा bhulekh online देख सकते है और उस खेत की पूरी जानकारी bhu naksha online प्राप्त कर सकते है वो भी घर पर internet mobile की मदत से बिना किसी पटवारी या तहसील office के चक्कर लगाए बिना। 

सबसे पहले आपको भू नक्शा की official portal पर आना है https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/

फिर आपको जिस खेत की जमीन का विवरण जानना है उसका जमीनी विवरण डालना है form मे, जैसे की district, tehsil, राजस्व निरीक्षक RI, halkas, village, sheet no.

भू नक्शा पोर्टल

सब कुछ डालने के बाद आपके सामने नक्शा दिखेगा जिसमे आपका खसरा नंबर भी लिखा होगा 

खसरा खेत का नक्शा नंबर

उसके बाद आपको खेत के नक्शा की खसरा नंबर पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपको 2 विकल्प मिलएगे 

भू नक्शा नकल same owner nakal

अब आपको नकल या same owner nakal पर क्लिक करके नकल को प्राप्त करना है

भू नक्शा नकल राजस्थान

 

Single Plot –> केवल चुने गये प्लाट का नक्शा दिखेगा
All Plots of the Same Owner –> जमीन के मालिक की अलग-अलग जगह पर जितने भी प्लॉट्स है उनका सभी का भू नक्शा दिखेगा

 

बस अब आप Show Report PDF पर क्लिक करके अपना खाता भू नक्शा नकल को pdf मे save कर सकते है वो भी बिना किसी शुल्क के।

नामांतरण (Mutation) के लिये आवेदन कैसे करे 

आपको नामांतरण के लिए नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार ही आवेदन करना होगा। सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की office website https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ ओपन करनी हिय 

  • जैसे ही आप website खोलेंगे आपको सामने एक button दिखेगा जिसमे लिखा होगा “नामांतरण के लिए आवेदन करे” जैसा की नीचे screenshot मे दिख रहा हिय 

mutation apna khata rajasthan  

  • उस button पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा https://apnakhata.rajasthan.gov.in/publicApplication.aspx
  • नामांतरण के लिए online आवेदन का form आपके सामने खुल जाएगा 
  • अब आपको उसमे आवेदन का विवरण भरना हिय जैसे की 
  • आवेदक का नाम, उसके पिता का नाम, mobile नंबर, address, जिला, आवेदन का प्रकार। 
  • apply for mutation apna khata
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको “आगे चले” वाले button पर क्लिक करना हिय 
नामांतरण आवेदन प्रकार  आवश्यक दस्तावेज़
विरासत का नामांतरण –> *मृत्यु प्रमाण पत्र
*प्रमाणित वारिस सजरा
हकत्याग का नामांतरण –> *पंजीकृत हक़त्याग पत्र
बैंक से लिए गये ऋण
का नामांतरण –>
*पंजीकृत रहन पत्र
*गैर पंजीकृत रहन पत्र
नाबालिग से बालिग
का नामांतरण –>
*तहसीलदार या उच्चाधिकारी का
नाबालिक से बालिग दर्ज करने का आदेश
*आयु के प्रमाण स्वरूप फोटो पहचान पत्र की प्रति
उपहार का नामांतरण –> *पंजीकृत उपहार पत्र
रहनमुक्त (ऋणमुक्त)
का नामांतरण –>
*मूल रहनमूक्त पत्र

 

नोट: आवेदन प्रक्रिया लंबी हिय जिसमे आपको सभी दस्तावेजों को submit करना होता हिय तो आप नीचे दिए गए दस्तावेजों को जरूर अपने पास तयार रखे। 

  • खाता एंव खसरा संख्या 
  • उपहार लेने वाले काश्तकार की जानकारी: 
  • स्वामित्व प्रमाणपत्र, नक्शा
  • डाक्यमेन्ट pdf 

सारे दस्तावेज जमा करके आपको submit वाले बटन पर क्लिक करना हिय जिससे आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। इसके बाद आपका आवेदन अधिकारियों द्वारा समीक्षा किया जाएगा और उसके बाद आपको सूचित किया जाएगा। 

नामांतरण Mutation Status कैसे देखे।

  • नामांतरण की स्थिति देखने के लिए आपको पहले अपना खाता की official website ओपन करनी हिय फिर आपको “नामांतरण की स्थिति” वाले link पर click करना हिय। जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट मे दिख रहा हिय 

status of mutation

  • क्लिक करने के बाद आप इस लिंक पर आ जाएंगे https://apnakhata.rajasthan.gov.in/track_meanmedian.aspx और आपके सामने पूरे जिलेवार की सूची खुल जाएंगी 
  • इसमे आप अपने जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति देख सकते हिय 
  • apna khata mutation status

Contact Apna Khata Helpdesk

राजस्व मण्डल राजस्थान,
टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर
Apna Khata Helpline Number
N/A

 

FAQ

Q. Girdawari क्या होती हिय?

गिरदावरी मे जमीन का पूरा record होता हिय जैसे की जमीन पर कौन सी खेती की गई हिय और किस प्रकार की खेती सिंचाई की गई सब रिकार्ड गिरदावरी मे होता हिय। 

Q. e-mitra login कैसे करे? 

सबसे पहले आपको ये official website खोलनी हिय https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ फिर सामने ही आपको ई-मित्र login का बटन पे क्लिक करके लॉगिन करना होगा  

Q. Apna Khata Rajasthan mobile Application download for Android?

आप अपना खाता की मोबाईल App भी download कर सकते हिय Google play store इस लिंक से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobile.apnakhata&hl=en_IN&gl=US